भिवानी: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है. बीजेपी ने अपनी जीत का सारा श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के लिये प्रदेश भ्रमण पर निकले हुए हैं. सीएम ने मंगलवार को भिवानी में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शिरकत की.
'नेताओं को कार्यकर्ताओं की जगह और कार्यकर्ताओं के नेताओं की जगह आने में देर नहीं लगेगी ' - bhiwani news
सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को भिवानी में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया. सीएम ने यहां अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा. साथ ही पिछले पांच साल में किये गये विकास कार्यों के बारे में भी बताया.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अपने हर भाषण में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही उन्होंने भिवानी में भी किया. सीएम खट्टर ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंच पर कुर्सी पर बैठे नेता कभी आपकी तरह कार्यकर्ता थे और मेहनत करने के चलते वह यहां तक पहुंचे हैं. साथ ही कहा कि जो नेता मंच पर बैठे हैं उन्हें सामने बैठने में देर नहीं लगेगी और जो कार्यकर्ता सामने बैठे हैं उन्हें मंच की कुर्सियों पर बैठने में देर नहीं लगेगी.