हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता: 185 किलो वजन उठाकर भिवानी की मंजू रानी ने बनाया रिकॉर्ड - मंजू रानी वेट लिफ्टर भिवानी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भिवानी की मंजू रानी ने गोल्ड मेडल जीत कर रिकॉर्ड बनाया है.

Manju Rani weight lifter Bhiwani
Manju Rani weight lifter Bhiwani

By

Published : Mar 26, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:06 PM IST

भिवानी: राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मंजू रानी भिवानी पहुंची. भिवानी पहुंचने पर मंजू रानी का खेल प्रशिक्षकों, खिलाडिय़ों और ग्रामीणों ने भीम स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया. बता दें कि मंजू रानी ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.

अब मंजू सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी के लिए पसीना बहा रही हैं. बता दें गाजीपुर में गोल्ड जीतकर लौटी खिलाड़ी मंजू का भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. अब मंजू कर्नाटका में होने वाली सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता: 185 किलो वजन उठाकर भिवानी की मंजू रानी ने बनाया रिकॉर्ड

मंजू जिले के गांव भाखड़ा निवासी है. जिसने 185 किलो वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया है. पहले ये रिकॉर्ड 182 किलो का था. मंजू के कोच ने बताया कि मंजू प्रतिभा की धनी हैं और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावरलिफ्टिंग में देश का नाम रोशन करेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव

वहीं जिला एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण ढांढा ने कहा कि खिलाड़ियों की बदौलत ही भिवानी को मिनी क्यूबा के रूप में पहचान मिली है. बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी आदि के अलावा पावर लिफ्टिंग में भी खिलाड़ी आगे आ रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details