भिवानी:भोले-भाले लोगों को कम समय में अधिक ब्याज व दोगुना पैसा करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी (fraud in bhiwani) करने वाला नटवरलाल भिवानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भिवानी पुलिस ने करोड़ों रुपये का चूना लगाने के मामले में संलिप्त नैक्टर कमर्शियल एस्टेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की. फिर अदालती कार्रवाई के बाद उसे जिला जेल भेज दिया गया.
भिवानी निवासी नरेंद्र ने आर्थिक अपराध शाखा को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपी ने भिवानी में अपना कार्यालय खोला था. जिसमें आम जनता के खाते ये आश्वासन देकर खोले गए थे कि उनको कम समय में ज्यादा ब्याज दिया जाएगा तथा एक निर्धारित समय के बाद पैसे दोगुने कर वापस दिए जाएंगे, लेकिन कुछ समय के बाद कंपनी ने भिवानी में अपना कार्यालय बंद कर दिया और आम जनता की मेहनत की करोड़ों रुपये की कमाई लेकर भाग गए.