हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में युवक ने काटा बवाल जलाई मास्क की होली, बोला- नेता रैली कर रहे हैं हमारे ऊपर मास्क का प्रतिबंध है

एक ओर जहां हरियाणा में आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भिवानी जिले का एक युवा मास्क पहने जाने का विरोध कर (Protest Against face Mask In Bhiwani) रहा है.

Protest Against Mask In Haryana
लघुसचिवालय के बाहर फेस मास्कर जलाता युवा प्रदर्शनकारी.

By

Published : Jan 5, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 6:30 PM IST

भिवानी: जिले में बुधवार को बारिश के बीच लघु सचिवालय पर एक अजीबो-गरीब प्रदर्शन देखने को मिला. यहां एक युवा अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा. इस दौरान युवा और उसके साथी मास्क हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई (Protest Against face Mask In Bhiwani) दिए. लोकश नाम के इस सामाजिक कार्यकर्ता ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जमकर बहस की. इस दौरान लोकेश ने पुलिसकर्मियों से कुछ सवाल भी पूछे जिनके जवाब पुलिस वाले नहीं दे पाए.

लोकेश नाम के इस सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस से बहस के दौरान कई रैलियों और अखबारों की कटिंग दिखाते हुए पुलिस से सवाल किया कि आखिर इनके चालान कौन काटेगा. प्रदर्शनकारी युवा ने हर पार्टी के नेताओ का उदाहरण दिया जो रैलियां कर रहे है. पुलिस से बहस के दौरान लोकेश ने मेघालय हाईकोर्ट की टिप्पणी का भी जिक्र किया. इसमें हाईकोर्ट ने कहा है कि वैक्सिन को मेंडेटरी नही किया जा सकता. जबकि प्रदेश के स्कूलों और कॉलेज हर जगह वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाकर ही एंट्री दी जा रही है.

हरियाणा में युवक ने काटा बवाल जलाई मास्क की होली, बोला- नेता रैली कर रहे हैं हमारे ऊपर मास्क का प्रतिबंध है

सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश ने कहा कि हमें अपनी सेहत से संबंधित निर्णय लेने का पूरा अधिकार है. कोई भी दवाई या मास्क जनता पर थोपा नहीं जाना चाहिए. लोकेश ने मास्क का विरोध करते हुए कहा कि पिछले लॉकडाउन में जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है. इसके बाद एक मजदूरी करने वाला व्यक्ति इस तरह के तानाशाही नियमों की मार नही झेल पाएगा. लोकेश ने अपने साथ लेकर आए सैंकड़ो मास्क वहां जलाकर कहा कि हम गांधीवादी विरोध में विश्वास करते है. इसलिए हम विरोधस्वरूप मास्क को जलाकर इस तानाशाह नियम का विरोध करते है. शिक्षण संस्थान बंद होने से विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो रहा है. इन्हें खोला जाना चाहिए और मास्क व वैक्सिन की अनिवार्यता को खत्म किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ओमीक्रोन के कुल 71 मरीज, अब सिर्फ 10 का चल रहा इलाज

विरोध प्रदर्शन के दौरान सचिवालय के सामने गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. वहीं इस मौके पर एसआई दिलबाग ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का आदेश है कि बिना मास्क के लघु सचिवालय में प्रवेश ना करने दिया जाए. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने पर जोर दिया जा रहा है जिसका सभी को पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में तेजी से पैर पसार रहे ओमीक्रोन और कोरोना के मामले, बनाए गए 29 कंटेनमेंट जोन

बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए हैं. अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या पांच पहुंच चुकी है. दूसरी ओर जिले में मंगलवार को 7हजार 7सौ 86 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. जबकि 5 हजार एक सौ 63 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. अब तक जिले में कुल 14 लाख 99 हजार दो सौ 64 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details