भिवानी:गांव लुहारी जाटू में देर रात 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने ही 3 दोस्तों से परेशान होकर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या (suicide in bhiwani) कर ली. मृतक ने पहले दो हवाई फायर किए व तीसरी गोली कनपटी पर मार ली. गंभीर अवस्था में परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक योगेंद्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें उसने आत्महत्या का कारण अपने तीन साथियों को बताया.
सूचना मिलने के बाद बवानीखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को दिए बयान में जाटू लुहारी निवासी नरेंद्र ने बताया कि वे दो भाई हैं- दिवंगत योगेन्द्र शर्मा व खुद. उसे 13 मार्च रविवार रात्रि लगभग 9 बजे फोन से पता चला कि उसके बड़े भाई योगेन्द्र शर्मा को सिर में गोली लगी है. घटना के वक्त गांव के ही रवि, अशोक, नीरज, शिव व प्रदीप भी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि प्रदीप पुत्र प्रकाश ने अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर योगेन्द्र शर्मा को मांगने पर दे दी. इसमें प्रदीप की साफ तौर पर लापरवाही है. इसके बाद प्रदीप व योगेन्द्र दफ्तर से बाहर चले गए. वहां पर प्रदीप ने अपनी रिवाल्वर योगेन्द्र को दी थी तभी योगेन्द्र ने 2 हवाई फायर किए व तीसरी गोली कनपटी पर मार ली. इससे पहले की हम उनके पास पहुंचते तब तक घटना घट चुकी थी. गंभीर अवस्था में योगेन्द्र को हिसार लेकर चले पर रास्ते में ही योगेन्द्र ने दम तोड़ दिया.