भिवानी:शान्ति नगर में एक व्यक्ति ने 64 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर आत्महत्या (bhiwani man suicide) कर ली. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है. अनिल कुमार ने बुधवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घरवालों ने जब अनिल को फांसी पर लटका देखा तो उतारकर एक निजी हॉस्पिटल में भी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनिल की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने 64 लाख रुपये न देने के कारण मरने की बात लिखी है.
मिली जानकारी के अनुसार अनिल भिवानी के शान्ति नगर का निवासी है और प्रॉपर्टी का कार्य करता है. बताया जा रहा है कि अनिल ने एक परिवार को 64 लाख रुपये मुम्बई में किसी प्रॉपर्टी के लिए दिए थे, लेकिन उन लोगों ने न तो पैसे दिए न ही प्रॉपर्टी दी. अनिल के पुत्र मोहित ने बताया कि जीवन भर की पूंजी इस तरह जाने की वजह से वे परेशान रहने लगे थे. बार-बार उनसे पैसे मांगने के बावजूद आरोपी पैसा देना तो दूर जान से मारने की धमकी दिया करते थे. परेशान होकर उनके पिता ने आत्महत्या कर ली.