भिवानी:जिले में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भिवानी के गांव चनाना से सामने आया है. जहां एक ठगों ने एक व्यक्ति से भारतीय रेल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठग (Fraud in Bhiwani) लिए. पुलिस ने इस मामलें में एक महिला को अशोक विहार गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ शातिर ठगों रेल विभाग में नौकरी दिलवाने को लेकर भिवानी के गांव चनाना निवासी महेंद्र के साथ 7 लाख रुपये की ठगी की.
पीड़ित महेंद्र ने बताया कि उसका संपर्क एक महिला से हुआ. जो अपने आप को भारतीय रेलवेज का अधिकारी बताया और उन्हें नौकरी दिलवाने का वादा किया. महिला ने उनसे रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये मांगे. महेंद्र ने आरोपित महिला के बैंक खाते में सात लाख रूपये ट्रांसफर किए थे. लेकिन महिला समय-समय पर शिकायतकर्ता को झूठा आश्वासन देते रहे कि आपके लडक़े को जल्द ही भारतीय रेल विभाग में नौकरी लगवाएंगे और जल्दी आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा.