हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से 7 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार

Bhiwani crime news: एक ठग ने एक व्यक्ति से भारतीय रेल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठग (Fraud in Bhiwani) लिए. पुलिस ने इस मामले में महिला को अशोक विहार गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.

Woman arrested for cheating in Bhiwani
Woman arrested for cheating in Bhiwani

By

Published : Feb 17, 2022, 6:40 PM IST

भिवानी:जिले में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भिवानी के गांव चनाना से सामने आया है. जहां एक ठगों ने एक व्यक्ति से भारतीय रेल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठग (Fraud in Bhiwani) लिए. पुलिस ने इस मामलें में एक महिला को अशोक विहार गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ शातिर ठगों रेल विभाग में नौकरी दिलवाने को लेकर भिवानी के गांव चनाना निवासी महेंद्र के साथ 7 लाख रुपये की ठगी की.

पीड़ित महेंद्र ने बताया कि उसका संपर्क एक महिला से हुआ. जो अपने आप को भारतीय रेलवेज का अधिकारी बताया और उन्हें नौकरी दिलवाने का वादा किया. महिला ने उनसे रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये मांगे. महेंद्र ने आरोपित महिला के बैंक खाते में सात लाख रूपये ट्रांसफर किए थे. लेकिन महिला समय-समय पर शिकायतकर्ता को झूठा आश्वासन देते रहे कि आपके लडक़े को जल्द ही भारतीय रेल विभाग में नौकरी लगवाएंगे और जल्दी आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें - कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 2 लाख 63 हजार की ठगी, 3 लोगों पर केस दर्ज

जब महेंद्र ने महिला से पैसे वापस करने की मांग कि तो महिला ने महेंद्र और उसके बेटे को जान से जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महेंद्र की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला ने खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिवानी के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने रेल विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपित महिला को अशोक विहार गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपित महिला की पहचान सैनिक कॉलोनी भिवानी हाल निवासी अन्नू रूप में हुई है. जांच इकाई के द्वारा आरोपित महिला को पेश जिला न्यायालय में कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है. जहां महिला से गहनता से पूछताछ जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details