भिवानी: पुलिस ने रेलवे में खेल कोटे से भर्ती कराने के नाम पर धाेखाधड़ी (railway job fraud In Bhiwani) करके 41 लाख 54 हजार की रकम हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आराेपी काे पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया है. झांझड़ा श्योराण गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने लोहारू पुलिस काे शिकायत थी कि वह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हैं. लगभग दाे साल पहले उनकी ट्रेन में सुशील कुमार नामक एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. सुशील कुमार ने खुद को इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड सेलेक्शन कमेटी का सीइओ बताया था.
संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 13 जून 2021 को उनके वॉट्सऐप नंबर पर सुशील कुमार का मैसेज आया था. इस मैसेज में सुशील कुमार ने शिकायतकर्ता को बताया कि रेलवे में नौकरियां निकली हुई हैं. पैसे देकर इन में भर्ती हो सकती है. इसके बाद शिकायतकर्ता संदीप ने अपने बाकी साथियों को भी रेलवे में स्पेशल कोटे की भर्तियों के बारे में जानकारी दी थी. आरोपी ने शिकायतकर्ता को 22 जून 2021 को मध्य प्रदेश सतना में बुलाया.