भिवानी: महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां देश भर में जलाभिषेक कर मंगल कामानाएं की गई. वहीं छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी में भी श्रद्धालुओं ने प्रदेश की सुख, समृद्धि व आपसी भाईचारे के लिए मन्दिर में जलाभिषेक करते हुए प्रार्थना की. साथ ही शिव भक्तों ने शहीद हुए जवानों के लिए उपवास भी रखा.
शिवरात्रि के पर्व पर सोमवार सुबह से मदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई. शिव भक्तों ने नाच-गाकर भोले के छोटे बड़े विभिन्न मंदिरो में जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी. बम-बम भोले के जयकारें लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से यह पर्व मनाया.
भिवानी में दूछ चढ़ाते शिव भक्त महंत चरणदास ने कहा कि भिवानी के मंदिरों में आज पुलवामा हमले के बाद भगवान से प्रार्थना की जा रही है. भगवान देश में शांति बनाए रखे. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जब लंका पर विजय प्राप्त की तो शिवलिंग स्थापित कर पाप का नाश करने के लिए भगवान शिव की पूजा की थी. इसी तरह आज देश की लोग भगवान शिव की पूजा कर सेना के लिए शक्ति मांग रहे है, ताकि भारतीय सेना भी आतंकवाद रूपी पाप को खत्म कर सकें.
उन्होंने कहा कि यह महाशिवरात्रि इस बार 131 वर्ष के बाद एक अलग संयोग में आई है, जिसका लाभ उनके भक्तों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की अराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उन्होंने बताया कि सुबह से ही मन्दिर में भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है.इस मौके पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि आज उन्होंने भगवान शिव की आराधना की है और महादेव से यही प्रार्थना की है कि भगवान देश में अमन शांति बनाए रखे. साथ ही देश के सैनिकों के लिए प्रर्थना की.