भिवानी: एमसी कॉलोनी कम्युनिटी पार्क में रविवार को रेल अंडरपास महापंचायत के तत्वावधान में सेवा नगर, शिव नगर, संजीव कॉलोनी, काठपालिया कॉलोनी, बृजवासी कॉलोनी के नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता महापंचायत के पूर्व प्रधान एवं पूर्व पार्षद बृजलाल जोगी एवं संचालन दलबीर सिंह उमरा व नरदेव आर्य ने किया.
इस दौरान कम्युनिटी हॉल व पार्क की खस्ता हालत, 12वीं कक्षा का सरकारी स्कूल एवं नये भवन, टूटी सड़कों की मरम्मत, ग्वार फैक्ट्री के पीछे सरकारी भूमि पर मार्केट बनाने एवं हरित पट्टी बनाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों को एक बार फिर से इन मुद्दों को याद दिलाने के उद्देश्य से मांग पत्र सौंपे जाने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया.
महापंचायत के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैठक के दौरान वार्ड नंबर-18 से 22 तक पांच वार्डों के लिए जन कल्याण संगठन का गठन किया गया. इसमें महापंचायत के प्रधान अशोक यादव ने अधिवक्ता राकेश पंवार जोगी को प्रधान बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.
इस मौके पर महापंचायत के प्रधान अशोक यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए 12 जनवरी को विधायक घनश्याम दास एवं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने लाइन पार क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था, जिस पर कोई कार्रवाई ना होने से क्षेत्र के लोगों में रोष है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महापंचायत अन्य संगठनों को साथ लेकर आंदोलन करने पर मजबूर होगी.
ये भी पढ़ें:कन्फेक्शनरी की दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध हुक्का व बियर बार, CM फ्लाइंग और आबकारी विभाग ने की छापेमारी