भिवानी: पूरे देश में लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. कहीं पुलिस डंडें का सहारा ले रही है तो कहीं गांधीगिरी का सहारा ले रही है. भिवानी में कोरोना महामारी से निपटने और लॉकडाउन की पालना को लेकर गीत-संगीत का भी सहारा लिया जा रहा है.
बता दें कि जिस प्रकार से कोविड-19 महामारी के इस संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन, पुलिस, चिकित्सक, समाजेसवी संस्थाएं और एनजीओ मिलकर काम कर रहे हैं, उसी प्रकार से फिल्मी सितारों की तरह छोटी काशी के कवि एवं गीतकार और संगीतकार भी जागरूकता अभियान में पीछे नहीं है.
ये गीतकार अपने-अपने हुनर से लोगों को सोशल दूरी बनाए रखते हुए कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक करने में लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी ये अपील खूब पसंद आ रही है. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा हर संभव लोगों की मदद की जा रही है. सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, पुलिस प्रशासन, पंचायत विभाग और नगर निकाय विभाग द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.