भिवानी: सेना में भर्ती से पहले आवेदकों को पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा. इसके लिए कोरोना की जांच का प्रमाण पत्र परीक्षा से पहले ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी को लेकर भिवानी सामान्य अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए आए युवकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि राजकीय अवकाश होने के कारण आज ओपीडी वार्ड बंद था.
अलग से इंतजाम ना होने के कारण उन्हें इमरजेंसी लाइन में खड़ा होना पड़ा. जिससे इमरजेंसी में आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. आपको बता दें कि 14-15 मार्च को होने वाली सेना भर्ती के लिए करोना टेस्ट के लिए सामान्य हॉस्पिटल पहुंचे युवकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि आज राजकीय अवकाश होने के कारण आज ओपीडी बंद था.