भिवानी: केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित करवाए गए कृषि विधेयकों का जहां देश में कई जगह किसानों की ओर से विरोध किया जा रहा है. वहीं लोहारू में किसानों ने इन विधेयकों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. लोहारू किसान मोर्चा के बैनर तले किसान चौ. बंसीलाल राजकीय कॉलेज के पास एकत्रित हुए और फिर पूरे शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान किसानों ने कृषि विधेयकों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और सरकार का आभार व्यक्त किया.
रैली में शामिल किसानों ने कहा कि नया कृषि विधेयक किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इन विधेयकों का जो लोग विरोध कर रहे हैं. वो किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि देश व प्रदेश का किसान सरकार के इस फैसले का समर्थन करता है. उनका कहना है कि नए कृषि अध्यादेश से किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और किसान देश में कहीं भी अपनी फसल सुविधा के अनुसार बेच सकता है.