भिवानी:हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के मार्गदर्शन में लोहारू के एसडीओ बिजली निगम कार्यालय परिसर में कार्यकारी अभियंता संजय रंगा की अध्यक्षता में खुले दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें लोहारू क्षेत्र के करीब 110 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिलों के संबंधी शिकायतें सुनी गई और उनका निवारण किया गया.
बता दें, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय रंगा ने बताया कि खुले दरबार में सैकड़ों उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गई हैं. उन्होंने बताया कि पीडीआरपी सिस्टम शुरू होने के कारण उपभोक्ताओं को कई महीनों का इकट्ठा बिल आया है. जिसके कारण अधिकतर समस्याएं इससे संबंधित ही थी. इसके लिए उपभोक्ताओं से पार्ट पेमेंट में बिलों की अदायगी करवाकर राहत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-अंबाला: सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर 7 फरवरी तक रोक