भिवानी: हरियाणा में टिड्डी दल के हमले का खतरा अभी टला नहीं है. लोहारू के बिठ्ठन गांव सहित कई गांवों में टिड्डी दल का तांडव देखने को मिला. लोगों ने थाली और आग के धूंए से टिड्डी दल को भगाने लगे.
दिन में हमला करने के बाद रात को ये टिड्डी दल खेतों में ही पड़ाव डाल दिया. इन टिड्डी दलों को भगाने के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल आधी रात को मौके पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में प्रशासन ने रातभर टिड्डी भगाओ अभियान चलाया. कई जिलों की फायर बिग्रेड गाड़ियों से दवाई का छिड़काव किया गया.
भिवानी में टिड्डी दल ने किया हमला, देखें वीडियो बता दें कि दिन के समय किसानों ने पारंपरिक तरीके से टिड्डी दलों को भगाते रहे. लोग थाली और आग के धूएं से टिड्डी दलों को अपने खेतों से भगाने की कोशिश की, लेकिन रात होते ही टिड्डी दलों ने बिठ्ठन और चहड़ कलां गांव के खेतों में पड़ाव डाल दिया. इस पड़ाव की सूचना मिलते ही कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त अजय कुमार और लोहारू के एसडीएम जगदीश चंद्र सहित कृषि विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
इन टिड्डी दलों को भगाने के लिए जिलों की आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां बुलाई गई और ऑपरेशन टिड्डी नियंत्रण शुरू कर दिया. यहीं नही रात 12 बजे जेपी दलाल भी बिठ्ठन गांव में पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों को पूरे प्रबंध के साथ टिड्डियों के सफाया करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने किसानों को नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया.
जेपी दलाल ने बताया कि टिड्डियों का एक दल एलनाबाद में, एक नूंह जिले और एक दल दादरी जिले में हैं. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल से निपटने के लिए अधिकारियों की टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे साल इन टिड्डियों का प्रकोप रहेगा.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में टिड्डी दल ने मचाया तांडव, कृषि मंत्री ने दिए विशेष गिरदावरी के आदेश
साथ ही मंत्री ने कहा था कि टिड्डी दल की समाप्ती तक प्रशासनिक अधिकारियों को दवाई के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं. जिस क्षेत्र में टिड्डी दल जा रहा है. वहां अधिकारियों को सचेत किया जा रहा है. टिड्डी दल को भगाने और समाप्त करने के लिए व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है.