भिवानी: हरियाणा प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हुई हल्की बारिश से कृषि प्रधान राज्य हरियाणा के किसानों और उनकी फसलों के सोना बरसाया है. इस बरसात से खेतों में चारों तरफ फसले लहरा रही है, तो किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. लंबे समय से बार-बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हरियाणा पर पड़ रहा था. वहीं, पिछले दो दिनों के दौरान हुई बरसात ने फसलों को सिंचित करके रबी की फसलों में बंपर उत्पादन का संदेश दिया है. विशेषकर हरियाणा की मुख्य रबी फसलें सरसों व गेहूं के लिए यह बरसात वरदान साबित हुई है.
हरियाणा कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी के कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार 29 और 30 जनवरी को मौसम विभाग ने जो बरसात बताई थी, उसका प्रभाव पूरे प्रदेश भर में नजर आया है. बीती रात को दक्षिणी हरियाणा के रेगिस्तानी क्षेत्र भिवानी और दादरी में भी काफी बरसात हुई है. इस बरसात से जहां दिन के तापमान में कमी आई है, वहीं रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस न्यूनतम तापमान से फसलों को फायदा होगा. किसानों का सिंचाई का खर्च भी इस बरसात के कारण बचा है. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन बाद मौसम साफ हो जाएगा और निकट भविष्य में कोई बरसात की आशंका नहीं है. इस बारिश के बाद अब मौसम साफ हो जाएगा. इसके बाद बारिश होने की संभावना नहीं है.