नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में शनिवार को बाल भवन की दूसरी मंजिल पर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पिनगवां कस्बे के बाल भवन में लाइब्रेरी की सौगात एपीजे अब्दुल कलाम माइनॉरिटी ट्रस्ट की तरफ से मिली है.
डीसी ने कहा कि चेयरपर्सन डॉ. शमीम कुरैशी ने यह सौगात दी है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी डॉक्टर शमीम कुरैशी को मेवात में सहयोग करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डॉक्टर हनीफ कुरैशी वरिष्ठ आईपीएस जॉइंट सेक्रेटरी भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की मदद से जिले के सैकड़ों चालकों को प्रशिक्षण मिलना चाहिए. ताकि उनको देश-विदेश में रोजगार मिल सके.
डॉ. शमीम कुरैशी एपीजे अब्दुल कलाम माइनॉरिटी ट्रस्ट की चेयरपर्सन ने कहा कि अब तक उनके ट्रस्ट द्वारा जिले में तकरीबन 6 लाइब्रेरी की सौगात मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में स्कूली छात्रों से लेकर नौकरी की तैयारी करने वाले सभी प्रकार के छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही अपना भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है.
चेयरपर्सन डॉ. शमीम कुरैशी ने कहा कि उनके ट्रस्ट ने नूंह जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सिलाई कढ़ाई सेंटर भी चलाया है और अभी भी कई गांव में उनके केंद्र चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर और अधिक महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नूंह जिले में काम किया जाएगा. कुल मिलाकर नूंह जिले के पिनगवां कस्बे के छात्र-छात्राओं को शनिवार को लाइब्रेरी के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है.
बताया जा रहा है कि तकरीबन 2500 किताबें फिलहाल इस लाइब्रेरी में बच्चों को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई हैं. जरूरत पड़ने पर और भी किताबें मुहैया कराई जाएंगी. इस मौके पर लाइब्रेरी में अतिथियों के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया. कार्यक्रम में कई आजीवन सदस्यों ने भी अपनी सदस्यता ली. जिनको शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का मनोज सरपंच पिनगवां की तरफ से पगड़ी बांधकर तथा शॉल देकर सम्मानित किया गया. ग्रामीणों ने भी फूलमालाओं से सभी अतिथियों का सम्मान किया.
ये भी पढ़ें:नए साल में 3 जनवरी को होगी हरियाणा कैबिनेट की बड़ी बैठक, कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर, पेंशन लाभार्थियों को भी मिल सकता है फायदा
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, महिला के परिजनों ने दहेज को लेकर ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप