हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा कानूनी जागरुकता अभियान - भिवानी जागरुकता अभियान

भिवानी की सीजेएम शिखा के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न गांवों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया हैं यह अभियान एक दिसंबर से चलाया जा रहा है जो 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.

bhiwani Legal awareness campaign
bhiwani Legal awareness campaign

By

Published : Dec 8, 2020, 4:54 PM IST

भिवानी:भिवानी की सीजेएम शिखा के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न गांवों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया हैं यह अभियान एक दिसंबर से चलाया जा रहा है जो 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.

मंगलवार को पैनल अधिवक्ता नीरज आर्य और पैरा विधिक स्वयं सेवक नमन सैनी ने गांव हालुवास के ग्रामीणों को विभिन्न अधिनियम के बारे में जैसे मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान, बाल विवाह निषेद अधिनियम और बच्चों को उनके अधिकारों व उनकी सुरक्षा सम्बंधित योजनाओं, एसिड अटैक पीडि़तों को मासिक पेंशन और उसको दिए जाने वाले मुआवजे राशि की जानकारी, राष्ट्रीय झंडे का सम्मान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें:भिवानी में बर्खास्त PTI शिक्षकों का क्रमिक अनशन 177 दिन से जारी

अभियान के दौरान आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ई-लोक अदालत के बारे में तथा वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी. आपको बता दें कि 12 दिसम्बर को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत लगा कर मौके पर ही मामले का निपटारा भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details