हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET 2019: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अगर नहीं किया आवेदन तो जल्द करें - एचटेट 2019 फॉर्म की तारीख

पहले एचटेट का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर थी, लेकिन अब तारीख को 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इलेक्शन के चलते काफी अभियर्थियों ने फॉर्म नही भरा था.

अभी तक नहीं भराफॉर्म तो है एक और मौका, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी

By

Published : Oct 18, 2019, 7:04 PM IST

भिवानी: अगर आप किसी वजह से एचटेट का फॉर्म नहीं भर पाए थे तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने के फॉर्म भरने की तारीख को अगले 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है. अब आप 21 अक्टूबर तक एचटेट के फॉर्म भर सकते हैं.

बढ़ाई गई एचटेट का फॉर्म भरने की तारीख
बता दें कि पहले एचटेट का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर थी, लेकिन अब तारीख को 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अभ्यर्थीयों की मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इलेक्शन के चलते काफी अभियर्थियों ने फॉर्म नही भरा था.

बोर्ड ने बढ़ाई htet 2019 फॉर्म भरने की तारीख

चुनाव की वजह से बढ़ाई गई तारीख
डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि टीचर बनने के लिए एचटेट की परीक्षा का आयोजन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड करता है. बोर्ड ने इस बार परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख 18 अक्टूबर तक रखी थी, लेकिन इलेक्शन की वजह से कई अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके. ऐसे अभ्यर्थियों की रिक्वेस्ट बाद तारीख को आगे बढ़ाया गया है.

मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो घबराएं नहीं, यहां जानिए बिना पहचान पत्र के कैसे डलेगा वोट

2 लाख से ज्यादा भरे जा चुके हैं फॉर्म
बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि अब तक 2 लाख आठ हजार परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे हैं. जिनमें पीजीटी के लिए 81 हजार 909 परिक्षर्थियों ने फॉर्म भर दिए हैं, लेकिन अभी तक कुल 61 हजार 841 ने ही निर्धारित फीस भरी है. टीजीटी के लिए 1 लाख 47 हजार 62 फॉर्म आए हैं, जिनमें 78 हजार 854 ने फीस भरी है. वही पीआरटी के लिए 88 हजार 239 परिक्षर्थियों ने फॉर्म भरे हैं, जिनमें 67 हजार 208 परीक्षार्थियों ने फॉर्म के साथ फीस भी भरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details