हरियाणा

haryana

गुरूकुल-संस्कृत महाविद्यालय को अस्थाई मान्यता प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई

By

Published : Feb 2, 2021, 4:26 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संचालन हेतु गुरूकुल-संस्कृत महाविद्यालय को अस्थाई मान्यता प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है.

Board of School Education Haryana
Board of School Education Haryana

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संचालन हेतु गुरूकुल-संस्कृत महाविद्यालय को अस्थाई मान्यता-सह-संबद्धता प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि एक फरवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जो गुरूकुल या संस्कृत महाविद्यालय कक्षा नौंवी व दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 और 2, ग्यारहवीं और बाहरवीं के लिए उत्तर मध्यम भाग-1 व 2 की परीक्षा दिलवाना चाहते हैं. उनके लिए अस्थाई मान्यता-सह-संबद्धता शुल्क 28 हजार रुपये निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें:भिवानी: स्कूल जाने से पहले छात्रों का फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य

उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म पूर्णरूप से भरकर शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने की तिथि बिना विलंब सहित अब 15 फरवरी है. वहीं पांच हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 16 फरवरी से एक मार्च तक बोर्ड वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बचा एक दिन, भिवानी में धरना है जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details