भिवानी: हरियाणा के जिले भिवानी में पहाड़ खिसकने से हादसा (landslide in bhiwani) हो गया है, जिनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और एक की मृत्यु की पुष्टि हो पाई है. हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे (Minister Jp Dalal At Landslide Spot) और वहां का जायजा लिया. कृषि मंत्री ने घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
गौरतलब होगा कि भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों के लिए जाना जाता है. आज सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें और डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी. जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया. अभी तक तीन लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है.
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों सहित अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए जहा चुके है कि घायलों की मदद की जाए.