भिवानी: भिवानी के खाकी बाबा मंदिर के पास बनी झील में बारिश के कारण भरा पानी ओवरफ्लो (bhiwani lake overflow) होने के चलते बच्चों के झूले भी पानी में डूब गए. जलभराव से हरियाली भी पानी की वजह से चौपट हो गई. क्षेत्र के लोगों ने विधायक से लेकर संबंधित अधिकारियों तक पानी निकासी की गुहार लगाई है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ. जलभराव की वजह से लोगों का सैर सपाटा बंद पड़ा है.
बता दें कि भिवानी के खाकी बाबा मंदिर के समीप ही पुराने जोहड़ को झील में तब्दील करने के लिए नगर परिषद ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे. झील के आसपास बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए थे और लोगों के सैर सपाटे के लिए यहां पर हरियाली और पगडंडी बनाई थी. चार दिन पहले हुई बारिश ने यहां सब कुछ चौपट कर दिया. बारिश के पानी से झील ओवरफ्लो हो गई और पार्क में ढाई से तीन फीट तक पानी जमा हो गया. वह पानी अभी तक नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: आज हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट