भिवानी:मोदी 2.0 ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. बजट पर लोगों की मिली जुली राय देखने को मिल रही है. अगर बात महिलाएं की करें, तो कुछ महिलाएं बजट से खुश तो कुछ निराश नजर आई.
बजट पर छात्राओं की राय
जब ईटीवी भारत ने भिवानी की छात्राओं से बात की तो उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए बजट पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इस बजट से उन्हें आगे पढ़ने और बढ़ने में मदद मिलेगी.