हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के कुनाल का न्यायायिक सेवा में हुआ चयन, बधाइयों का लगा तांता - जुडिशियल परीक्षा परिणाम

जुडिशियल द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम (judicial exam result) में भिवानी के कुनाल सोनी का चयन हुआ है. परीक्षा परिणाम में पास होने पर कुनाल के परिजनों में खुशी का माहौल है.

kunal selected in judicial service
kunal selected in judicial service

By

Published : Oct 19, 2022, 7:03 AM IST

भिवानी: हाल ही में जुडिशियल द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम (judicial exam result) में भिवानी के कुनाल सोनी का चयन हुआ है. परीक्षा परिणाम में पास होने पर परिजनों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जताते हुए उनका उत्साह वर्धन किया. कुनाल सोनी के पिता मुरारीलाल सोनी व माता राधा देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा वैश्य मॉडल स्कूल में हुई जहां से उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की.

इसके बाद कुनाल ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड से की. उसके बाद कुनाल ने दिल्ली के रामजस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की तथा दिल्ली के कैम्पस लॉ सेंटर से एलएलबी की. इसके बाद रोहतक एमडीयू के बीटस लॉ कॉलेज से एलएमएम की परीक्षा पास की. उसके बाद न्यायायिक सेवा में मध्य प्रदेश व राजस्थान की परीक्षाएं भी पास की हुई है. अब हरियाणा की नयायायिक की परीक्षा के पहले प्रयास में ही कुनाल (kunal selected in judicial service) ने पास की.

कुनाल के परिजनों ने बताया कि कुनाल सोनी बचपन से ही होशियार है तथा उसका एक सपना रहा है कि वे न्यायायिक क्षेत्र (kunal has been selected in judicial service) में जाकर जनता की सेवा करें. कुनाल सोनी ने अपनी नियुक्ति का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देते हुए कहा कि आज उन्होंने जो मुकाम प्राप्त किया है ये सब उनके उचित मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details