भिवानी:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के धरने को कांग्रेस लगातार अपना समर्थन दे रही है. कांग्रेस नेता जगह-जगह जाकर किसानों के साथ खड़े हो रहे हैं. इसी क्रम में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा रविवार को भिवानी के कितलाना टोल पर किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंची.
इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि कृषि कानून रद्द करने से सरकार नीची नहीं होगी. साथ ही उन्होने प्रदेश सरकार व उसके मंत्रियों पर डरे होने का भी आरोप लगाया. कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की राय ली होती तो कृषि कानूनों को लेकर पहले दौर की वार्ता की भी जरूरत नहीं थी.
आज ना तो आंदोलन सुरक्षित है और ना ही देश की सरहद: सैलजा सरकार अहंकार में अपनाई है अड़ियल रवैया: कुमारी सैलजा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अहंकार में आकर अड़ियल रवैया अपनाए हुए है, लेकिन लोकतंत्र में जनमानस की आवा़ज ऊंची होने पर सरकार नीची नहीं होती. उन्होंने कहा कि कृषि कानून रद्द करने में किसी का अहंकार बीच में नहीं आना चाहिए. इसलिए तुरंत सरकार इन कानूनों को रद्द करे.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड के लिए महिलाओं ने ली ट्रेनिंग, लोगों से की आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील
'सरकार के मंत्री झंडा फहराने में भी डर रहे हैं'
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में गणतंत्र दिवस पर जो स्थिति पैदा हुई है. वो सरकार के लिए शर्म की बात है. क्योंकि इस अवसर पर सरकार के मंत्री झंडा फहराने से भी डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस सभी को मनाने का अधिकार है और किसान शुरू से अब तक शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो किसानों को दिल्ली जाने और गणतंत्र दिवस मनाने की इजाजत दे.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर सिंघु बॉर्डर से पकड़ा गया संदिग्ध, कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ झूठ बोला
आज ना तो आंदोलन सुरक्षित है और ना ही देश की सरहद: सैलजा
कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से किसानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आज ना तो आंदोलन सुरक्षित है और न ही देश की सरहद. कुमारी सैलजा ने कहा कि विदेशी ताकतें हमारे देश की सीमा में घुसपैठ कर रही है और गांव के गांव बसा दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इसके बाद भी चुप बैठी है और आए दिन हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत हो रही है.
ये भी पढ़ें: झज्जर के टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत