हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर बोलीं सैलजा, 'बीजेपी को गलत बात और गलत नारे देने की आदत है' - bhiwani kumari selja

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. जिसका जवाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने दिया है. उन्होंने कहा है कि इनके पास बताने को कुछ नहीं है, इसलिए कोई भी गलत बात कर रहे हैं.

kumari selja

By

Published : Oct 12, 2019, 9:40 PM IST

भिवानी: बवानीखेड़ा पहुंची कुमारी सैलजा ने इस बार भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया और बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के स्टार प्रचारक हरियाणा आ रहे हैं, लेकिन इनकी कुर्सियां खाली रहती हैं. उन्होंने यूपी के सीएम द्वारा लगाए आरोपों पर कहा कि बीजेपी के पास बताने को कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए ऐसी बातें करती है.

'क्या कहा था सीएम योगी आदित्यनाथ ने?'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आतंकियों के पक्षधर वाली पार्टी बताया था. सीएम योगी के इसकी बयान पर मीडिया से रूबरू होते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी गलत बात करने और गलत नारे देने में माहिर हैं. इसलिए बीजेपी 75 पार का नारा दे रही है. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कांग्रेस को आतंकियों के पक्षधर वाली पार्टी होने के आरोप पर पलटवार किया.

'बीजेपी को गलत बात और गलत नारे देने की आदत है'

ये भी पढ़ें-अनुच्छेद 370 का विरोध करने वाली कांग्रेस वोट की सही हकदार नहीं- योगी आदित्यनाथ

'बीजेपी के पास बताने को कुछ नहीं है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बताने को कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए भाजपा ऐसी बातें करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गलत बात करने और गलत नारे लगाने की माहिर है. सैलजा ने अशोक तंवर द्वारा पार्टी छोड़ने और टिकटे बेचने के आरोपों को बड़ी ही सफाई से टाल दिया और कहा कि हम तो वर्कर हैं. हमारी ताकत तो हमारे वर्कर, नेतृत्व और पार्टी की नीतियां हैं.

रामकिशन फौजी के लिए सैलजा ने मांगे वोट
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा बवानीखेड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशन फौजी द्वारा गांव बलियाली में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी. यहां उन्होंने रामकिशन फौजी को भारी जीत दिलाने की अपील की.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद कांग्रेस में फिर दिखी फूट, पार्टी प्रवक्ता बोले- जाति देखकर दिया लखन सिंगला को टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details