हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP ने धर्म-जाति के नाम पर लोगों को लड़वाया: कुलदीप बिश्नोई - kupdeep cishnoi

हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई एक साथ मिलकर प्रचार कर रहे हैं. दोनों बाप-बेटे चुनावी प्रचार में बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

कुलदीप बिश्नोई, नेता, कांग्रेस

By

Published : Apr 24, 2019, 2:16 AM IST

भिवानी: 12 मई को प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर लोग अपने मतदान का उपयोग करेंगे. सभी राजनीतिक दल इस समय प्रचार-प्रसार में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को हिसार से कांग्रस के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और पिता कुलदीप बिश्नोई ने जनता के बीच जा कर वोट की अपील की. इस दौरान दोनों बाप-बेटे ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला.

'बीजेपी ने लोगों को धर्म-जाति के लिए लड़वाया'
कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कहा कि आज हमारा देश का लोकतंत्र, भाईचारा और युवाओं का भविष्य खतरे में है, क्योंकि देश और प्रदेश पर शासन करने वाले लोग अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं और देश को इसी के नाम पर बांटना चाहते हैं. उन्होने कहा कि ऐसे लोगों को वोट की ताकत से रोकना होगा. उन्होने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा हुए कहा कि दुष्यंत ने 2014 में अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला को सीएम बनवाने के नाम पर वोट लिए और आज उसी दादा का अपमान कर रहे हैं.

कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं कुलदीप बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि भव्य की जीत हुई तो सीएम की कुर्सी यहीं लाकर रख दूंगा. उन्होने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस बार सरकार बीजेपी की बनी तो अगली बार देश में वोट डालने का सिस्टम ही बंद कर देंगे.

कुलदीप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्ट मंत्रियों तक को जेल भेजा, लेकिन काला धन लाने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचारियों को देश से भगाने का काम किया. खुद की बजाय भव्य को मैदान में उतारने के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि सर्वे में मेरी बजाय भव्य ज्यादा लोकप्रिय थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details