भिवानी: 12 मई को प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर लोग अपने मतदान का उपयोग करेंगे. सभी राजनीतिक दल इस समय प्रचार-प्रसार में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को हिसार से कांग्रस के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और पिता कुलदीप बिश्नोई ने जनता के बीच जा कर वोट की अपील की. इस दौरान दोनों बाप-बेटे ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला.
'बीजेपी ने लोगों को धर्म-जाति के लिए लड़वाया'
कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कहा कि आज हमारा देश का लोकतंत्र, भाईचारा और युवाओं का भविष्य खतरे में है, क्योंकि देश और प्रदेश पर शासन करने वाले लोग अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं और देश को इसी के नाम पर बांटना चाहते हैं. उन्होने कहा कि ऐसे लोगों को वोट की ताकत से रोकना होगा. उन्होने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा हुए कहा कि दुष्यंत ने 2014 में अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला को सीएम बनवाने के नाम पर वोट लिए और आज उसी दादा का अपमान कर रहे हैं.