भिवानी: हरियाणा व पंजाब के किसान जिस प्रकार से सिंधु बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. उसी तर्ज पर भिवानी जिले में एकमात्र कितलाना टोल पर भी किसानों का जमावड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यहां पहुंच रहे किसानों को किसान समिति द्वारा आपसी सहयोग इकट्ठा किए गए धन से अब हलवा, गुलाब जामुन व अन्य खाने के पदार्थ व फल निशुल्क वितरित किया जा रहा है.
यहां पहुंचने वाले किसानों के लिए जो प्रबंध किया गया है. उसके बारे में किसान समिति के सदस्य कमल प्रधान ने बताया कि किसानों को यहां ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. किसानों को खाने की विशेष व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है. किसानों को खाने के लिए निरंतर लंगर जारी है. इसके साथ ही गुलाब जामुन, हलवा, सेब, केले व अन्य फल किसानों के बीच वितरित किए जा रहे हैं, ताकि दूसरों की भूख मिटाने वाला किसान खुद भूखा ना रहे.