भिवानी:हरियाणा के जिले भिवानी में शनिवार सुबह पहाड़ खिसकने से हादसा (landslide accident in bhiwani) हो गया है, जिनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हई है. हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. वहीं इस हादसे पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhry) ने दुख जताते हुए सरकार से पीड़ितों को राहत देने की मांग की है. किरण चौधरी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ ठीक होने की कामना की है.
किरण चौधरी ने कहा कि उन्होंने तोशाम में खनन का मामला कई बार विधानसभा में उठया है, लेकिन इसे हर बार अनदेखा किया गया है. उन्होंने कहा कि आज डाडम खनन क्षेत्र में हुए इतने हादसे के बाद सरकार को अपनी आंखें खेालनी चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिवारों और घायलों को राहत राशि दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के पीछे जो खनन माफिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.