भिवानी:पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने ग्राम सचिव की भर्ती परीक्षा रद्द करने के फैसले की आलोचना की है. किरण चौधरी ने कहा कि पेपर लीक होना और भर्ती रद्द होना युवाओं के साथ मजाक है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता के साथ नौकरियां देने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार को बार-बार पेपर क्यों रद्द करना पड़ा रहा है.
किरण चौधरी ने कहा कि साल 2016 से प्रदेश में पेपर लीक का सिलसिला जारी है. कई भर्ती रद्द हो चुकी हैं. बार-बार ऐसा होने से साफ जाहिर है कि सरकार की कार्यशैली में कहीं न कहीं खोट है. पेपर लीक से जुड़े लोगों पर सरकार ठोस कार्रवाई करती तो बार-बार पेपर लीक नहीं होते. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई न करने की वजह से सरकार की कार्यशैली भी संदेह के दायरे में है.
पेपर लीक और भर्ती रद्द होना युवाओं के जले पर नमक छिड़कने जैसा: किरण चौधरी