भिवानी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है. किरण चौधरी ने कहा कि जो सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती थी, आज उसी भाजपा सरकार में सभी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भिवानी, रेवाड़ी, फरीदाबाद के नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मामले आपके सामने हैं. जहां करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार से मामले की जांच करवाने की अपील की है और साथ ही कहा कि भ्रष्टाचारियों से करोड़ों की रिकवरी कर उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाए, ताकि रिकवरी कर राजस्व की भरपाई की जा सके.
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने रविवार को भिवानी में स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत की. किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी नगर परिषद में हाल ही में जो घोटाले सामने आये हैं. इन घोटालों में निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं. इस मामले में गहनता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नगर परिषद घोटाले को लेकर उन्होंने विधानसभा में भी पुरजोर तरीके से आवाज उठाई है. जब उन्होंने सदन के अंदर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो उनका माइक बंद कर दिया गया था. इन सब हरकतों से लगता है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के मामले में कितनी दूध की धुली हुई है.