हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरसाती पानी की समस्या को लेकर किरण चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र - किरण चौधरी बरसाती पानी समस्या तोशाम

तोशाम में बरसाती पानी की समस्या को लेकर किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सीएम से पुरानी परियोजना को शुरू करने की मांग की है.

किरण चौधरी
किरण चौधरी ने लिखा सीएम को पत्र

By

Published : Jun 5, 2020, 5:01 PM IST

भिवानी:तोशाम क्षेत्र में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है, जिसमें तोशाम पहाड़ के नीचे बाबा मुंगीपा परिक्रमा मार्ग के साथ-साथ बरसाती नाला बनाने की मांग की है.

गौरतलब है कि तोशामवासियों ने विधायक किरण चौधरी को पत्र लिखकर तोशाम में बरसाती पानी की निकासी दुरूस्त करवाने की मांग की थी, जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों की मांग को सीएम तक पहुंचाया है.

ग्रामीणों ने पत्र में लिखा कि किरण चौधरी ने अपने कार्यकाल में तोशाम पहाड़ के नीचे बाबा मुंगीपा परिक्रमा मार्ग के साथ-साथ एक बरसाती नाला बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसके तहत पहाड़ का पानी और नाले का पानी भुरटाना नाले में डाला जाना था. भुरटाना माइनर के जरिए ये पानी न केवल खेतों में इस्तेमाल किया जाएगा, बल्कि इसे जलघरों में भी इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है बेरोजगारी दर, राहत पैकेज का नहीं दिखा असर

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में किरण चौधरी ने कहा कि अगर सरकार पहले भेजी गई परियोजना को स्वीकृत करती है तो इससे हजारों तोशाम वासियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पानी को ओर कहीं भेजा तो तोशाम की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details