भिवानी:कांग्रेस नेता व विधायक किरण चौधरी शुक्रवार को तोशाम हलके में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरने पर किसानों के बीच पहुंची. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपने अधिकारों को लेकर पूरी तरह से सजग हैं. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की आत्मा जाग चुकी है.
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब जनआंदोलन में बदल चुका है. अब किसान तीनों काले कानून वापस करवाकर ही दम लेंगे. किरण चौधरी ने गांव ढाणी माहू, बुसान ,थिलोड़ व खरकड़ी माखवान में तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ चल रहे धरने का समर्थन किया और किसानों के संघर्ष की सराहना की.
उन्होंने कहा कि जब किसी को घंमड ज्यादा हो जाता है तो उसको कुछ नजर नहीं आता कि सामने क्या हो रहा है. उसी तरह केंद्र सरकार को बहुत ज्यादा घंमड हो गया है. मंत्रियों का घंमड सिर चढक़र बोल रहा है. उन्हें ये नहीं पता कि धरातल पर क्या हो रहा है.
ये भी पढ़ें-करनाल से 20 हजार ट्रैक्टर 26 जनवरी की परेड में होंगे शामिल: भाकियू