भिवानीः कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने SYL के मुद्दे पर बयान दिया है. किरण चौधरी ने कहा कि अगर नीयत और ईमानदारी हो तो कोई भी हरियाणा में पानी ला सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस की सरकार बनने पर होगा समान जल बंटवारा- किरण चौधरी - shruti chaudhry
लोहारू पहुंची किरण चौधरी ने SYL मुद्दे पर बयान दिया है. किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर समान जल बंटवारा किया जाएगा.
'कांग्रेस की सरकार बनने पर होगा समान जल बंटवारा'
किरण चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी के पक्ष में वोट मांगने लोहारू पहुंची थी. जहां उन्होंने SYL पर बोलते हुए कहा कि अगर कोई ईमानदारी और नीयत से पानी लाना चाहे तो आ सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर हरियाणा में समान जल बंटवारा किया जाएगा.
विरोधियों पर कसा तंज
बीजेपी पर निशाना साधते हुए किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी पिछले 5 सालों से सत्ता पर काबिज है, लेकिन उनके पास विकास के नाम पर दिखाने को कुछ नहीं है. आलम ये है कि दूसरों के नाम पर बीजेपी वोट मांग रही है. किरण चौधरी ने कहा कि खुद पीएम मोदी सेना और राष्ट्रवाद का सहारा लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं.