हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'किसानों की आवाज लाठियों से दबाना लोकतंत्र की हत्या'

कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज किया. जिसका किरण चौधरी ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज लाठियों से दबाना लोकतंत्र की हत्या है.

kiran chaudhary reaction police lathi charge on farmers in kurukshetra
'किसानों की आवाज लाठियों से दबाना लोकतंत्र की हत्या'

By

Published : Sep 10, 2020, 4:40 PM IST

भिवानी: कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय रणदीप सुरजेवाला के बाद अब कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भी लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को कायराना हरकत करार दिया और किसानों की आवाज को लाठियों से दबाने को लोकतंत्र की हत्या बताया.

किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के आढ़ती, किसान और मजदूरों ने बहुत दिन पहले ही इस रैली का आह्वान कर दिया था. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान हितैषी होती तो महारैली को दबाने का प्रयास नहीं करती. उन्होंने सरकार से किसान और आढ़ती नेताओं को बुलाकर बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि अध्यादेश किसानों को बर्बाद करने वाले हैं. मंडिया ठप हो जाएंगी और प्रदेश के 25 हजार आढ़तियों पर रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा.

'किसानों की आवाज लाठियों से दबाना लोकतंत्र की हत्या'

इसके आगे किरण चौधरी ने कहा कि सरकार अध्यादेशों के विरोध में विशेष विधानसभा सत्र बुलाए. हरियाणा में किसान और आढ़तीयों का रोजगार छिन गया तो प्रदेश बर्बादी की कगार पर चला जाएगा. हरियाणा में बेरोजगारी का आंकड़ा पहले ही 32 प्रतिशत से ऊपर है.

बता दें कि गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर के किसान जुटे. पिपली अनाजमंडी में भारतीय किसान यूनियन की रैली में पहुंचने से पहले किसानों को पिपली चौक पर रोक लिया गया. उन्‍हें वापस जाने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानें. आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को खदेड़ा. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया. वहीं रैली में शामिल होने के लिए निकले विधायक बलराज कुंडू को भी पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़िए:भारतीय वायुसेना ने आसमान में दिखाई देश की ताकत, देखिए शानदार एयरशो

एक दिन पहले ही किसान रैली में शामिल होने के लिए घरों से निकल पड़े थे, लेकिन कुछ किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. वहीं कुछ जगहों पर किसानों को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान किसानों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां भांजी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details