भिवानी:भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसानों की बात सुनने के बजाए किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करना और गिरफ्तारी सरकार की बौखलाहट और तानाशाही को दर्शाता है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी पुलिस की ओर से बहल थाने में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार किसान आंदोलन को तोड़ना चाहती है. सरकार पूरी तरह से ओछेपन पर उतर आई है, लेकिन सरकार की इन घटिया हरकतों से देश का किसान घबराने वाला नहीं है.