हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kirnan Chaudhary on Haryana Government: 'हरियाणा में बिजली की कमी, सरकार अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही'

बुधवार को कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार को बिजली (electricity shortage in bhiwani) के मुद्दे पर घेरा. किरण चौधरी ने कहा कि बिजली आपूर्ति हरियाणा में अड़ानी को करनी थी, लेकिन बिजली आपूर्ति ना होने के बावजूद भी अड़ानी के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

kiran choudhary congress leader bhiwani
kiran choudhary congress leader bhiwani

By

Published : May 25, 2022, 9:52 PM IST

भिवानी: बुधवार को कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार को बिजली (electricity shortage in bhiwani) के मुद्दे पर घेरा. किरण चौधरी ने कहा कि बिजली आपूर्ति हरियाणा में अड़ानी को करनी थी, लेकिन बिजली आपूर्ति ना होने के बावजूद भी अड़ानी के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने हरियाणा सरकार से प्रदेश में बेरोजगारी (kiran choudhary on unemployment in haryana) के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार बताए कि पिछले आठ साल के दौरान कितनी नौकरियां उन्होंने प्रदेश के युवाओं को दी हैं.

किरण चौधरी ने हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के पर्यवेक्षक जाकर योग्य उम्मीदवार को चिह्नित करने का काम कर रहे हैं. वर्तमान में पार्टी की राय है कि चेयरमैन के चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए. किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन के उम्मीदवार की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. आम जनता के मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरते हुए किरण चौधरी ने कहा कि पानी, यूरिया व डीएपी की कमी को लेकर आज प्रदेश का किसान अभाव झेल रहा है.

जबकि सरकार बिजली, पानी, खाद, रोजगार, महंगाई आदि मुद्दों पर आंखें मूंदे (unemployment in haryana) बैठी है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय तक किसान एमएसपी पर कानून बनाने व सी-2 फॉर्मूला लागू करवाने की मांग को लेकर बैठै रहे, जिन्हे झूठ बोलकर उठा दिया गया तथा जिस पर अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया. वहीं किरण चौधरी ने रबी की फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग भी की. किरण चौधरी ने एक फिर कहा कि एसवाईएल तथा चंडीगढ़ का मुद्दा अब केवल राजनीति करने के लिए उठाया जाता है, जबकि आम जनता के मुद्दों पर वर्तमान भाजपा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही.

किरण चौधरी ने दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी तथा भाजपा सरकार ने जो पिछले आठ सालों के दौरान प्रदेश के विकास के पहिए को थामने का काम किया है, उसे फिर से शुरू किया जाएगा. किरण चौधरी ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हरियाणा के हिस्से का जीएसटी का पैसा भी पूर्ण रूप से राज्य सरकार को नहीं दे रही है, जबकि राज्य सरकार को कर्ज लेकर अपने कार्य करने पड़ रहे हैं. किरण चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकाल में लोगों को धर्म, जाति, मंदिर, मस्जिद के नाम पर गुमराह किया जाता है. लोगों का ध्यान विकास के मुद्दे से हटाया जा रहा है. किरण चौधरी ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में सबसे आगे है. प्रदेश के युवा रोजगार के इंतजार में ओवरऐज हो रहे हैं तथा सरकार कोई भर्ती नहीं कर रही.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details