हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शासन-प्रशासन पर भड़कीं किरण चौधरी, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर फिर उठाए सवाल - kiran chaudhary news

तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का रवैया बेहद निराशाजनक है. किरण चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों भिवानी जिले में 5 वेंटिलेटर आए, लेकिन अभी तक उनका इस्तेमाल नहीं किया गया.

kiran chaudhary
kiran chaudhary

By

Published : May 20, 2021, 8:13 AM IST

भिवानी:कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने राज्य में कोरोना से मौतों के आंकड़ों को भयावह बताते हुए कहा कि एक तरफ बढ़ते संक्रमण और मौतों से प्रदेश में हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ शासन-प्रशासन के लापरवाह रवैये पर विराम लगता नजर नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि लापरवाही का आलम ये है कि पिछले दिनों जिला अस्पताल में आए पांच वेंटिलेटर का आज तक इस्तेमाल ही नहीं किया गया. गांवों में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में ना दवा हैं, ना डाक्टर हैं. उन्होंने जिला अस्पताल में इमरजेंसी ओटी शुरू करने की मांग भी की.

'शासन-प्रशासन का रवैया निराशाजनक है'

किरण चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर शासन-प्रशासन का रवैया यकीनन निराशाजनक है, लेकिन हमें अपना इंसानियत का धर्म निभाना है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग में कहा कि हम सभी को मिलजुलकर अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की मदद करनी है.

ये भी पढे़ं-भूपेंद्र हुड्डा ने की कोरोना से मरने वालों के परिवारों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग

उन्होंने कहा कि ये बेहद निराशाजनक और चिंता में डालने वाली बात है कि भिवानी के जिला अस्पताल में पिछले 4-5 दिन से पांच नए वेंटिलेटर रखें हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जबकि, गंभीर हालत वाले मरीज वेंटिलेटर के लिए तरस रहे हैं. मोटी फीस देकर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होने को मजबूर हैं.

कांग्रेस विधायक ने सरकार से मांग की कि जिला अस्पताल में तुरंत इमरजेंसी ओटी (ऑपरेशन थियेटर) शुरू किया जाना चाहिए, ताकि सिजेरियन डिलीवरी, हड्डी फ्रैक्चर, अपेंडिक्स जैसे मरीजों को आपात चिकित्सा मिल सके. ओटी बंद होने के कारण लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में मोटी रकम खर्च करके इलाज कराना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने बनाई कोविड मरीजों को राहत देने की रणनीति

वर्चुअल मीटिंग में पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 21 मई को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर दिवंगत प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि को कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाना है. इस दिन पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों तक दवाई, भोजन, फल, मास्क, सैनिटाइजर आदि पहुंचाएंगे. बंसल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना पीड़ितों की मदद करें, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढे़ं-कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे अभय चौटाला, दिया ये बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details