भिवानी: चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरु हो चुकी है. सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह पूंजपतियों की सरकार है, जिसने देश के पांच पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाया है. साथ ही कहा कि उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.
बीजेपी ने की पत्थरों की चोरी
अरावली पहाड़ी पर सड़क निर्माण होने पर किरण चौधरी ने कहा कि निर्माण के दौरान जो पत्थर तोड़ा गया उसे चोरी से बेचा जा रहा है. साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी, उसके बाद भी सरकार ने माधोगढ़ की पहाड़ी पर बेवजह सही सड़क को तोड़ कर नई सड़क निर्माण के बहाने चोरी से पत्थर बेचे हैं.