भिवानी: पीपली में हुए किसानों पर लाठीचार्ज पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने किसानों पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और सरकार के इस रवैये की आलोचना कर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है.
किरण चौधरी ने कहा कि किसानों पर हुई ज्यादती दुर्भाग्यपुर्ण है और किसानों के प्रति सरकार के ऐसे रवैये की वो आलोचना करती हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी के चलते आज प्रदेश में कपास, ग्वार और मूंग की फसलें बर्बाद हो चुकी है, लेकिन सरकार ने मुआवजा देना तो दूर गिरदावरी भी नहीं करवाई. किरण चौधरी ने कहा है कि अगर तीन दिन में गिरदावरी नहीं करवाई गई तो कांग्रेस किसानों के साथ सड़कों पर उतरेगी.