भिवानीःपूर्व मंत्री एंव कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है. किरण चौधरी ने कहा कि आज हरियाणा में बीजेपी सरकार की नाकामी से गुंडा राज है और अब गठबंधन सरकार में तो केवल लूट ही होगी. उन्होंने कहा कि आज गुंडे लोग बेरोजगारों का गलत फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने गठबंधन सरकार को दो अलग-अलग विचारधाराओं का गठबंधन बताया और कहा कि ये गठबंधन सत्ता सुख के लिए हुआ है.
कानून व्यवस्था पर किरण ने उठाए सवाल
किरण चौधरी ने सबसे पहले कानून व्यस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज जगह-जगह लूट हो रही है. व्यापारियों को डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी सरकार की पांच साल की नाकामी और बेरोजगारी बढ़ाने के चलते हो रहा है.
BJP-JJP गठबंधन पर बरसी किरण चौधरी किरण ने कहा कि अब दो अलग-अलग विचारधारों वाली पार्टियों का गठबंधन हुआ है. अब तो केवल लूट होगी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा असामाजिक कार्य करते हैं और गुंडे उसका गलत फायदा उठाते हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुंडा राज है. उन्होंने कहा कि ये सरकार पांच साल चलनी चाहिए ताकि जनता को इनकी असलीयत का पता चल सके.
किसानों पर लगते हैं झूठे आरोप- किरण चौधरी
किसानों के मुद्दों पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कहने को बीजेपी सरकार 2022 तक किसानों के आय दोगुनी करने की बात कहती है, लेकिन मंडियों में किसानों की फसलें समर्थन मूल्य पर नहीं होती. बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि किसानों पर आरोप लगाया जाता है कि किसान पराली जलाते हैं तो वायु प्रदुषण होता है जबकि पराली से नामात्र का प्रदूषण होता है. उन्होंने कहा कि सुप्रिम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को प्रति क्विंटल पराली प्रबंधन के लिए 100 रुपये दिए जाएं. सरकार इन निर्देशों की पालना करें. उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहा है कि किसानों के उपकरणों पर जीएसटी लगा दी.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन रद्द, कुमारी सैलजा ने दी जानकारी
अयोध्या पर कोर्ट के फैसले का स्वागत
लोहारू से बीजेपी विधायक जेपी दलाल द्वारा कर्मचारियों को धमकाने पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि ये 75 पार जैसा अंहकार है, लेकिन राजा और रंक का मत एक समान होता है. जनता सब जानती है और दूध का दूध और पानी का पानी करती है. जल्द ही इन्हे (जेपी दलाल) भी समझ आ जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की रिटार्यमेंट 55 साल करने को गलत बताया और अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत किया.