हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Khelo India University Games: भिवानी की बेटी ने निशानेबाजी में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल - गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग एकेडमी भिवानी

भिवानी में जिले की बेटियां अब मुक्केबाजी के साथ ही निशानेबाजी में भी धूम मचाने में लगी हुई हैं. बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अब यही माना जा रहा है कि आने वाले समय में भिवानी को शूटरों के शहर से भी जाना जाए.

daughter of Bhiwani top in shooting
daughter of Bhiwani top in shooting

By

Published : Jun 27, 2022, 4:19 PM IST

भिवानी:दुनिया भर में भिवानी के महिला व पुरूष मुक्केबाजों ने नाम रौशन किया है. यही कारण है कि भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जा रहा है. जिले की बेटियां अब मुक्केबाजी के साथ ही निशानेबाजी में भी धूम मचाने में लगी हुई हैं. बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अब यही माना जा रहा है कि आने वाले समय में भिवानी को शूटरों के शहर से भी जाना जाए.

इसका ताजा उदाहरण स्थानीय रोहतक गेट स्थित गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकेडमी (Guru Dronacharya Shooting Academy Bhiwani) की खिलाड़ी राधिका तंवर है, जिन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में सिल्वर व कुमार सुरेंद्र शूटिंग चैंपियनशिप (केएसएस) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर (Radhika Tanwar won bronze) न केवल जिला बल्कि प्रदेश को गौरान्वित करने का काम किया है.

बता दें कि हाल ही में 10 से 24 जून तक मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित हुई कुमार सुरेंद्र शूटिंग चैंपियनशिप (केएसएस) का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शूटिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. इन खिलाड़ियो में गुरू द्रोणाचार्य शूटिंग अकेडमी की राधिका तंवर ने ब्रांज मेडल हासिल कर भिवानी का नाम रोशन किया है. इसके अलावा राधिका ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी सिल्वर पदक जीता था और अब उनका लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम है.

कोच सुरेश कुमार ने बताया कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में भिवानी को मिनी क्यूबा के साथ शूटरों का शहर बनाना है. उन्होंने कहा कि यह भिवानी के लिए गर्व की बात है कि यहां की बेटियां शूटिंग खेल में भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल ला रही हैं और खेल नगरी भिवानी का नाम और ऊंचा कर रही है. कोच ने बताया कि राधिका अब ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी कर रही हैंऔर उनका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय खेलो में देश को स्वर्ण पदक दिलाना है और देश और भिवानी का नाम रोशन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details