भिवानी: हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme in Haryana) की बहाली की मांग को लेकर जारी कर्मचारियों की साइकिल यात्रा को भिवानी पहुंचने पर खापों का भी समर्थन मिल गया है. इस दौरान खाप प्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं कि तो आने वाले चुनावों में खामियाजा भुगतना होगा. बता दें कि पूरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हरियाणा के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने दो जून से नारनौल से साइकिल यात्रा शुरू की है, जो 23 जून को चंडीगढ़ पहुंचेगी.
कर्मचारियों की साइकिल यात्रा 9वें दिन भिवानी जिला में प्रवेश कर गई. जहां खाप पंचायतों द्वारा इस यात्रा का कितलाना टोल पर स्वागत किया गया. सांगवान-40 खाप की तरफ से पगड़ी पहना कर कर्मचारियों का समर्थन किया गया. इस दौरान खाप प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार गलत आंकड़े जारी करती है. जो सरकार अपने पूंजीपति साथियों के 14 लाख करोड़ रुपये माफ करती है, वही किसानों व कर्मचारियों के नाम पर पैसे देने पर देश व प्रदेश दिवालिया होने की बात कहती है. उन्होंने कहा कि किसान व खाप कर्मचारियों के साथ हैं.