हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: खानक गांव में उपस्वास्थ्य विभाग की इमारत हुई जर्जर - खानक उपस्वास्थ्य विभाग इमारत जर्जर

भिवानी के खानक में स्थित उपस्वास्थ्य विभाग की इमारत जर्जर हो चुकी है. हालत ऐसी है कि मानो ये अस्पताल ना होकर कोई खंडहर हो.

Khanak sub-health dept building condition is worst
Khanak sub-health dept building condition is worst

By

Published : Sep 6, 2020, 1:25 PM IST

भिवानी: लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का वायदा करने वाली प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कितनी गंभीर है. इसका अंदाजा खानक में उपस्वास्थ्य केन्द्र की जर्जर हो चुकी इमारत को देखकर लगाया जा सकता है.

ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की हालत ऐसी हो गई है कि अब प्रांगण में भी खरपतवार और झाड़ियां खड़ी है. उपस्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन दो दर्जन के करीब मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं. बता दें कि उपस्वास्थ केन्द्र का भवन 1973 में बनाया गया था, जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है.

खानक के उपस्वास्थ्य विभाग की इमारत हुई जर्जर, देखें वीडियो

स्वास्थ्य केंद्र की इमारत में जगह-जगह से छत से सीमेंट का प्लस्तर उखड़ा हुआ है और वार्ड भवन के पीछे की हालत को देखकर ऐसा लगता है कि मानो ये अस्पताल नहीं बल्कि कोई खंडहर हो. ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को स्वस्थ रखने वाला स्वास्थ्य केंद्र स्वयं ही बीमार पड़ा है.

ये भी पढ़ें- JEE-NEET और NDA परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कब और कहां से मिलेगी

ग्रामीणों ने एसएमओ को पत्र लिखकर उपस्वास्थ्य केंद्र की इमारत की मरम्मत करवाने की मांग की है. इस बारे में एसएमओ डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव के सरपंच के कहने पर बीडीपीओ को सूचित किया था. लेकिन अभी तक इस पर अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है. अब ये मामला एसडीएम के संज्ञान में लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details