हिसार: लोकसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. हिसार लोकसभा से जेजेपी और आम आदमी पार्टी ने रैली कर सीएम केजरीवाल ने जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के लिए वोट अपील की.
दुष्यंत चौटाला के लिए वोट अपील
वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वह दिल्ली से चलकर आए हैं और वह चाहते हैं कि 5 दिन हिसार की जनता दिन-रात एक करते हुए 12 मई को दुष्यंत चौटाला को लगभग 2 लाख वोटों से जीत दिलाएं.
'मोदी के लिए पाकिस्तान का पीएम कर रहा अपील'
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी केवल इस बात को लेकर वोट मांगते हैं कि उन्होंने आतंकवादियों के घर में घुसकर मारा हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान का पीएम भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहा है देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
- ये भी पढ़ें: परिवारवाद की पार्टियों का मकसद घर भरना: सीएम
'मोदी की आतंकवादियों से सांठगांठ'
वहीं उन्होंने कहा कि मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवादियों से कुछ तो सांठगांठ कर रखी है. उन्होंने कहा कि 4 साल पहले मोदी जी हवाई जहाज में नवाज शरीफ के घर जन्मदिन की मुबारकबाद देने चले गए. जबकि यहां तो गांव के लोग बिना निमंत्रण दिए किसी के घर नहीं जाते.