हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में काशी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, बदला लेने के लिए किया था दूल्हा गैंग पर हमला

भिवानी पुलिस ने काशी गैंग के दो सदस्यों को मारपीट और रुपये छीनने के आरोप में गिरफ्तार (Kashi gang two members arrested in Bhiwani) किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं.

By

Published : May 17, 2023, 6:58 PM IST

Kashi gang two members arrested in Bhiwani
भिवानी में काशी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

भिवानी: काशी गैंग के दो सदस्यों को भिवानी सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. भिवानी पुलिस ने फिलहाल इन्हें रास्ता रोककर मारपीट करने, रुपये छीनने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा. पुलिस टीम को देखकर आरोपी छत से कूद गए, जिससे इनके पैर में फैक्चर हो गया था.


जानकारी के अनुसार गांव पिंजोखरा निवासी मनजीत ने तोशाम पुलिस थाना भिवानी में शिकायत दी थी कि 9 मई को दोपहर के समय वह अपनी गाड़ी लेकर खेत से अपने घर जा रहा था. इस दौरान गांव के मंदिर के पास काशी गैंग के सदस्यों ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोक लिया और उस पर हमला कर दिया. आरोपी दोनों हमलावर उससे रुपए छीन कर फरार हो गए और जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए थे.

पढ़ें :NIA Raid Haryana: करनाल में गुरतेज खालसा के घर भी छापेमारी, परिजनों से हुई पूछताछ, जानें पूरा मामला


भिवानी सीआईए पुलिस प्रथम के एसआई मुरारीलाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गांव निंगाना में छापेमारी की. इस दौरान दोनों आरोपी पुलिस को देखकर घर की छत से कूद गए, जिससे उनके पैर में फैक्चर हो गया. जिनको पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिए भिवानी सिविल अस्पताल में दाखिल कराया था.

भिवानी में पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए आरोपियों की पहचान चरखी दादरी जिला के गांव पिंजोखरा निवासी मनदीप व बिगोवा निवासी अंकित के रूप में हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि शिकायतकर्ता मनजीत दूल्हा गैंग से संबंध रखता है. उसने करीब 10 दिन पहले काशी गैंग के एक सदस्य पर हमला किया था.

पढ़ें :कैथल में 7 दिन के अंदर कबूतरबाजी के 9 मामले दर्ज, फर्जी एजेटों के खिलाफ पुलिस अब करेगी ये कार्रवाई

इसका बदला लेने के लिए उन्होंने दूल्हा गैंग के सदस्य मनजीत पर हमला किया था. गौरतलब है कि आरोपी मनदीप पर हत्या, रुपए छीनने, आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, लूट, चोरी, जान से मारने की धमकी व मारपीट के 15 केस दर्ज हैं. वहीं आरोपी अंकित पर हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी देना, शस्त्र अधिनियम, लड़ाई झगड़ा, फिरौती जैसे संगीन मामलों के 14 केस दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details