भिवानी:पति की लंबी उम्र के लिए भिवानी में महिलााओं ने करवा चौथ का व्रत रखा. दोपहर को महिलाओं ने पूजा करने के बाद भगवान से पति की लंबी उम्र की कामना की. अब महिलाएं रात को चांद का दीदार करने के बाद अपने व्रत को पूरा करेंगी.
करवा चौथ के मौके पर भिवानी में महिलाओं ने मंदिर में जाकर कहानी सुनी और सूर्य को पानी का अर्घ्य दिया. इस दौरान महिलाओं ने मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा.
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है. उन्होंने मंदिर में जाकर कहानी सुनी और रात को चांद देखने के बाद ही भोजन ग्रहण करेंगी.
करवा चौथ से जुड़ी कहानी
कहा जाता है कि शाक प्रस्थपुर के वेदधर्मा ब्राह्मण की विवाहिता पुत्री वीरवती ने करवा चौथ (करकचतुर्थी) का व्रत किया था. इस व्रत में चंद्रोदय के बाद भोजन किया जाता है, लेकिन उससे भूख बर्दाश्त नहीं हुई और वह भूख से व्याकुल हो गई. वह अपने भाइयों की लाड़ली थी. उसे भूख से व्याकुल देख उसके भाई ने पीपल की आड़ में दीप जला दिया, जिससे यह प्रतीत होने लगा कि चंद्रमा निकल आया है. यह दिखा वीरवती को सभी ने कहा चंद्रोदय हो गया और वीरवती ने भोजन कर लिया.
ये भी पढ़िए:करवा चौथ पर 6 महीने बाद गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार
भोजन का निवाला डालने के साथ ही उसके पति की मौत हो गई. तब उसकी भाभी ने उसे सच्चाई बताई. बाद में इंद्र देव की पत्नी इंद्राणी ने वीरवती को पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत करने के लिए कहा. तब वीरवती ने पूरी श्रद्धा से करवा चौथ का व्रत रखा. उसकी श्रद्धा और भक्ति देख कर भगवान प्रसन्न हो गए और उन्होंने वीरवती को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद देते हुए उसके पति को जीवित कर दिया.