भिवानी:कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हमारी सशस्त्र सेना की निडरता, दृढसंकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है. जिन जवानों के बलिदान की बदौलत हमने कारगिल युद्ध जीता था, वो सशस्त्र बलों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे. कारगिल विजय दिवस 2021 के मौके पर हर देशवासी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है.
इसी कड़ी में भिवानी जिला न्यायालय के कर्मचारी शमेन्द्रा रावत कारगिल के वीर योद्धाओं को अनूठे अंदाज (Kargil Vijay Diwas unique tribute) में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. शमेन्द्रा रावत कारगिल विजय दिवस के 22 साल पूरे होने के मौके पर पिछले 21 दिनों से लगातार हर रोज 22 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर कारगिल शहीदों को सम्मान दे रहे हैं.
ये भी पढ़िए:पंचतत्व में विलीन हुआ हरियाणा का लाल, आखिरी विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
इस युवा ने पिछले साल भी लगातार 21 दिनों तक हर रोज 21 किलोमीटर की दौड़ कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. इस साल भी ये युवा 5 जुलाई से हर रोज 22 किलोमीटर की दौड़ लगा रहा हैं और 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर इन्हें ऐसा करते हुए 22 दिन पूरे हो जाएंगे.
बता दें कि शमेन्द्रा रावत, हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय के अधीनस्थ भिवानी जिला न्यायालय में कार्यरत हैं. इसी के साथ वो एक लंबी दौड़ के धावक और मैराथन धावक भी हैं. साथ ही पिछले 4 सालों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपना लोहा भी मनवा चुके हैं.
ये भी पढ़िए:शहीद मदन लाल धींगड़ा की वायरल तस्वीर ने सिरसा में कर दिया बवाल, जानिए क्या है मामला
शमेन्द्रा का कहना है कि हमें हमारी सेना पर गर्व है. हमारी भारतीय सेना विषम परिस्थितियों मेें भी दिन-रात देश की रक्षा करती है. उन्होंने कहा कि वो उन जाबाज सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने दुश्मन का मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. इस बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ रहेगा.