भिवानी: पिछले तीन दिनों से प्रदेशभर में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और किसानों को समर्थन देने के लिए अब कुछ अन्य संगठन भी आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में भिवानी में कर्मचारी संगठन एकत्रित हुए और उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए किसानों के पक्ष में अपना समर्थन दिया.
इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों पर अभद्रता पूर्ण रवैया अपनाया है. जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी है लेकिन सरकार द्वारा उन्हें रोकने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.
भिवानी में किसान आंदोलन के पक्ष में उतरे कर्मचारी संगठन कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसानों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा इतनी ठंड में वॉटर कैनन का इस्तमाल किया गया, उनपर लाठियां बरसाई गई जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि ये किसान अन्नदाता है और जब एक अन्नदाता पर ही सरकार अत्याचार करेगी तो अन्य वर्ग को लोगों का क्या होगा.
ये भी पढ़िए:ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन ने फूंका सरकार का पुतला
वहीं विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक में कर्मचारियों ने मांग रखी है की इस आंदोलन में जिन किसानों की जान गई है उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाए और उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ये ज्ञापन सौंपा हैं.