हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव पर कंवरपाल गुर्जर का बयान, कहा- बीजेपी को इस बार मिलेगी रिकॉर्डतोड़ जीत - हरियाणा चुनाव तारीख

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी को रिकॉर्ड वोट मिलेंगे.

कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Sep 21, 2019, 10:36 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 21 को वोटिंग और 24 को मतगणना होगी. चुनाव आयोग की तारीखों पर विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

कंवरपाल गुर्जर ने किया जीत का दावा
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी को जनसमर्थन मिल रहा है. उससे लग रहा है कि बीजेपी 75 पार करेगी और भारी बहुमत से हरियाणा में दोबारा से सरकार बनाएगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. बूथ प्रमुख से लेकर पन्ना प्रमुखों तक की नियुक्त किए. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक में हुंकार बनी. उन्होंने कहा कि एक बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होगी.

विधानसभा चुनाव पर कंवरपाल गुर्जर का बयान

ये भी पढ़िए: ओपी धनखड़ ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दी चुनौती, बोले 'हुड्डा में दम है तो सीएम के सामने लड़ें चुनाव'

ये है हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्तूबर को मतदान होगा
  • 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details